
नगर निगम वार्ड नंबर 48 में लगाया वैक्सीन शिविर
मथुरा। मथुरा नगर वृंदावन वार्ड नंबर 48 के कमला नेहरु पाठशाला में वैक्सीन शिविर लगाया गया शिविर में 75 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई होली गेट मंडल भाजपा के महामंत्री एवं पार्षद विजय शर्मा ने बताया होली गेट मण्डल में 15 वैक्सीन शिविर लगाए जा रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वैक्सीन लगाने को जागरूक करेंजिससे कि हमारा देश और प्रदेश कोरोना मुक्त हो सके जनता के सहयोग के लिए रहे शिविर में प्रमुख रूप से मथुरा वृंदावन नगर निगम के पार्षद व होली गेट मंडल भाजपा के महामंत्री विजय शर्मा ,डॉ राजेन्द्र सिसोदिया ,अनुराग चतुर्वेदी , रवि यादव , सचिन अग्रवाल , रामू चतुर्वेदी भोलू, सुनिल चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, गोरव जैन, विजय दीक्षित जी,हरीश अग्रवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे