
कोरोना मुक्त के लिए वार्ड नंबर 4 में लगा गया वैक्सीन कैंप
मथुरा। नगर निगम के वार्ड नंबर 4 के पार्षद माला माहौर के निज निवास के निकट माहौर समाज की बगीची शंकर गली में वैक्सीन कैंप लगाया गया वही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया कैंप में होली गेट मंडल भाजपा के महामंत्री विजय शर्मा पार्षद एवम पार्षद माला माहौर, पार्षद शैलेश चौहान, मंडल मंत्री नितिन चतुर्वेदी , युद्ध पाल माहौर एवम अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।