
केंद्र मे 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महानगर द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
मथुरा। केंद्र सरकार के 7 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर
भारतीय जनता पार्टी केंद्र व प्रदेश के नेतृत्व के आव्हान पर महानगर के समस्त मोर्चा द्वारा
भाजपा महानगर द्वारा सद्भावना ब्लड बैंक में रक्तदान फाउंडेशन के सहयोग से
रक्तदान का शिविर लगाया गया भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा चलाए जा रहे सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत इस शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करना और उसकी जान बचाना है वही शिविर में पहुंचकर गोवर्धन के विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने रक्त दान करने वालों का उत्साहवर्धन किया
मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 64 यूनिट रक्तदान किया गया इस मौके पर महानगर के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, यज्ञ दत्त कौशिक , दीपक गोला पार्षद, राजेंद्र सिंह होरा , ममता भारद्वाज, वीरभान सिंह, पूजा चौधरी, जहीर अब्बास जैदी, श्याम शर्मा, हेमंत अग्रवाल, मनीष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।