
मेवा व्यापारी के घर लाखों की लूट, पुलिस घटना की जांच में जुटी
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब ढाई बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक मेवा व्यापारी के घर लाखों रुपये की लूट की। बदमाश तीन लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये कीमती गहने चुरा ले गए। सुबह नौ बजे लूट की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना की सूचना एसएसपी और एसपी देहात मौके पर पहुंचे एग पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए आधा दर्जन टीमें लगाई गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
मथुरा मार्ग नौहझील कस्बा निवासी मनोज अग्रवाल का मेवा व्यापार है। मकान के निचले हिस्से दुकान में और दूसरी मंजिल पर उन्होंने अपना आवास बना रखा है। रात को बदमाश मकान के पीछे के हिस्से से किसी तरह दूसरी मंजिल पर चढ़ गए। ढाई-तीन बजे बदमाशों ने मनोज अग्रवाल, उनकी मां, पत्नी और बहन को हथियारों का भय दिखाकर चीखने चिल्लाने नहीं दिया। मनोज अग्रवाल ने बताया, बदमाशों ने उसके और उसकी मां के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और अन्य लोगों को शोर करने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। बदमाश तीन लाख रुपये नकद और दो लाख रुपये कीमती के गहने लूट कर ले गए,
लूट की वारदात की सुबह साढ़े आठ नौ बजे पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर, एसपी देहात श्रीश चंद सीओ मांट धर्मेन्द्र चौहान, इंस्पेक्टर नौहझील लोकेश भाटी क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। देरी से सूचना दिए जाने को लेकर पुलिस काफी देर तक लूट की घटना को संदिग्ध मान रही थी। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके यहां चोरी नहीं लूट हुई है। एसपी देहात श्रीश्चंद्र ने बताया, प्रारंभिक जांच में मामला चोरी का लग रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन की