
केंद्र में 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा बाटी गई कोविंड 19 दवाई किट
गोवर्धन । केंद्र सरकार को 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महानगर गोवर्धन विधानसभा के गोवर्धन मंडल के ग्राम पंचायत सीही में कोविंड 19 दवाई किट सामग्री बांटी गई मुख्य अतिथि के रुप में आए मथुरा निगम के पार्षद व होली गेट मंडल महामंत्री विजय शर्मा द्वारा कोविड-19 दवाई किट सामग्री का वितरण किया गया वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत वासियों से कहा भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा के लिए संगठन अभियान के अंतर्गत कोविंड 19 दवाई किट का वितरण किया जा रहा है हमारी सरकार का उद्देश्य देश को कोरोना मुक्त कराना है इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सुमन देवी, सेक्रेटरी राज कुमार ग्राम ,पंचायत आशा भगवान देई, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा , नगर मंत्री नितिन चतुर्वेदी, भाजपा सेक्टर संयोजक महेंद्र सिंह, यादवीर सिंह पूर्व प्रधान ,धारा सिंह , दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।