
निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री की मौत, मकान मालिक के खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
अलीगढ़। (ए के सिंह ) थाना देहलीगेट क्षेत्र के गोंड रोड स्थित नींवरी में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे राजमिस्त्री की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई। मामले में पीड़ित पक्ष ने मकान मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोंडा रोड महफूज नगर निवासी 42 वर्षीय शुभराति खां राजमिस्त्री थे। वे पिछले कई दिनों से नींवरी के शाहपुर पुलिया के पास सलमान के निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे। तभी पड़ोसी नबाव अली के घर जा रही बिजली की केबिल से मकान से निकल रही सरिया में उतरे करंट से शुभराति बुरी तरह झुलस गए। जब तक साथी मजदूर व स्थानीय लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे डाक्टरों ने राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। पत्नी सायरा बानो व चार बच्चों का रो-रोकर बेहाल है। पिता तुल्लन खां ने मामले में पड़ाेसी नबाव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर देहलीगेट प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।