जरूरतमंदों को वितरण की आंख-कान ड्रॉप

 

 

चौमुहाँ। ब्लॉक के गांव तरौली स्थित स्वामी बाबा मंदिर पर अखिल भारतीय युवा संघ व जन जागृति मंच द्वारा कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को आंख, कान रोग की निशुल्क ड्रॉप वितरण की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो जरूरतमंद बुजुर्ग नही पहुँच पाते हैं। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संदीप चौधरी के सहयोग से यह ड्रॉप वितरण की गई है। यहां 125 जरूरतमंद लोगों को यह ड्रॉप दी है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाना ही उनका परम कर्तव्य है। मुख्य अतिथि के रुप मे मौजूद रहे भाजपा चौमुहाँ मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह व युवा मंडल अध्यक्ष चौमुहाँ राजकुमार सिंह ने इन कार्य की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर राकेश सिसोदिया, डॉ. मुकेश सिसोदिया, ग्राम प्रधान तरौली शुमाली मूलचंद, अमित सिसोदिया, दीपक, सन्तोष आदि मौजूद रहे। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]