वृंदावन सीएचसी में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

वृंदावन सीएचसी में लगे ऑक्सीजन प्लांट का जिल

 

कोविड-19 हेतु ऑक्सीजन की सप्लाई निशुल्क की जा रही है : डीएम

 

तीसरी लहर के लिए जिला प्रशासन, समाजसेवी और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार, कोरोना को हरायेंगे : सीएमओ

 

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, समाजसेवी नारायण दास अग्रवाल एवं रामकृष्ण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवधाम वृन्दावन में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वृन्दावन कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजनयुक्त 50 बेड़ पूर्णरूप से तैयार हो गये हैं, जिसमें 40 बेड़ों में ऑक्सीजन सप्लाई तथा 06 बेड़ों में ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर की व्यवस्था है।

श्री चहल ने बताया कि अस्पताल में ओपीड़ी चालू हो गयी है। उन्होंने कहा कि सामान्य रोगी व्यक्ति अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी एवं जिला प्रशासन द्वारा वृन्दावन वासियों को स्वास्थ्य के प्रति बेहतर से बेहतर इलाज दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और कोविड-19 हेतु ऑक्सीजन की सप्लाई निशुल्क की जा रही है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रचना गुप्ता ने जानकारी दी कि मथुरा जनपद में कोरोना के मरीज काफी कम हुए हैं और शीघ्र ही मथुरा जनपद को कोरोना मुक्त जनपद बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थायें पूर्णरूप से तैयार हैं और हम सब मिलकर कोरोना को हरायेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वृन्दावन कोविड-19 की लड़ाई के लिए काफी कारगर बनेगा।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर क्रान्ति शेखर सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य रविन्द्र कुमार गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ0 स्वाती जाड़िया, जीएलए के कुलापति नारायण दास अग्रवाल, बसेरा ग्रुप के चेयरमेन राम कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]