
अपने अंडों के साथ कुंडली मार कर बैठी मादा अजगर को देख मचा हड़कंप
मथुरा/बरसाना के गांव में किसान के खेत में मादा अजगर ने अंडे दिए और उनकी सुरक्षा में कुंडली मारकर बैठ गई।
खेत में जब किसान गया उसकी नज़र उस पे पड़ी और वहा अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए
बरसाना की सीमा से सटे गांव चिकसोली के किसान बुद्धा पुत्र राधाचरन का खेत रूपनगर रोड पर स्थित है। जहां मेंड़ में एक मादा अजगर ने अपना घर बना लिया मादा अजगर ने पचास अंडे किसान के खेत मे देने के बाद मादा कुंडली मारकर बैठ गई। मादा अजगर की लंबाई और मोटाई को देखकर किसान घबरा गया। किसान ने मादा अजगर अपने खेत मे होने की जानकारी वन विभाग को दी।
वन विभाग ने सांप पकड़ने वाली आगरा की वाइल्ड लाइफ एसओएस टीम को सूचना दी। उसके बाद वहां से कर्मवीर सिंह ,अनुज सिंह साजिद खान को भेजा गया। कर्मवीर ने चिकसोली के जंगलों में पहुंचकर बिल में छुपकर बैठी मादा अजगर को खोदकर निकाला। कर्मवीर ने बताया मादा अजगर का बजन 20 से 25 किलो है और इसकी लम्बाई दस फुट के करीब है। इसको पकड़ कर कीठम झील में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
अंडा देने के कारण यह भाग नहीं सकती थी।
जंगल में ही कहीं पर नर अजगर भी होगा।
वहीं मादा अजगर के पकड़े जाने पर किसान न अब राहत की सांस ली।