वट सावित्री पर्व पर महिलाओं ने वट पीपल वृक्ष लगाने का किया आव्हान, कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए की प्रार्थना

मथुरा। वट सावित्री पर्व के अवसर पर सुहागिनों ने वट वृक्षों की पूजा की। व्रत रखकर अपने स्वजनों के दीर्घायु होने की कामना की। कालोनियों, मंदिरों और घरों में लगे वट वक्षों पर पहुंची महिलाओं ने सबके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान महिलाओं ने अपने घरों पर गमलों व घरों के आसपास बरगद के पौधे लगाने का संकल्प लिया तथा वट सावित्री व्रत के उपलक्ष्य में पति परिवार की मंगल कामना के साथ विश्व में व्याप्त कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की।
बुधवार सुबह से ही श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन गोवर्धन में मोहल्लों, कालोनियों और मंदिरों में वट वृक्षों के आसपास महिलाओं का जुटना शुरू हो गया था। दोपहर तक महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की पूजा-अर्चना जारी रही। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महिलाओं के द्वारा शारीरिक दूरी का पालन भी किया गया, हालांकि कुछ जगहों पर महिलाएं लापरवाही करती भी दिखी। महिलाएं शीतला माता मंदिर भी पूजा के लिए पहुंची।
मीनाक्षी गौड़ ने कहा रीति रिवाज विधि विधान के साथ महिलाएं इस व्रत को करती हैं पति परिवार की मंगल कामना के लिए लेकिन इस बार यह व्रत विशेष रूप में मनाया गया। विश्व में कोरोनावायरस महामारी व्याप्त है उससे सब को मुक्ति मिले ऐसी प्रार्थना आज के व्रत में हम सब लोगों ने की और आज हम लोगों ने संकल्प लिया वृक्ष लगाने का वट वृक्ष पीपल वृक्ष हम सबको लगाने चाहिए जिससे के ऑक्सीजन की कमी हमारे भारत में ना हो आरती पूजन कर प्रार्थना की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]