
12 फीट गहरे नाले में गिरे तीन दोस्त, 10 घंटे चले बचाव अभियान में दो युवकों के शव मिले
12 फीट गहरे नाले में गिरे तीन दोस्त, 10 घंटे चले बचाव अभियान में दो युवकों के शव मिले
मथुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देरशाम कैलाश नगर नाले में तीन बाइक सवार युवक गिर गए। एक युवक बचकर निकल गया। लेकिन बाइक सहित गिरे दो युवकों के शव पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुधवार को 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। एक युवक अपने दो दोस्तों के संग चाय की पत्ती लेने के लिए निकला था।
शहर के केआर डिग्री कॉलेज के निकट कैलाश नगर के नाले में मंगलवार की रात 8.30 बजे तीन बाइक सवार दोस्त बाइक समेत डूब गए थे। उसी समय प्रदीप पुत्र बाबूलाल निवासी सदर बाजार नाले से निकल आया, लेकिन अन्य दो युवक करीब 12 फीट गहरे नाले में डूब गए। नाले से निकला प्रदीप मौके से भाग खड़ा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, नगर निगम की टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी आ गए। रातभर चले रेस्क्यू में कामयाबी नहीं मिल सकी। अंधेरे के चलते रेस्क्यू मंगलवार रात को बंद कर दिया गया। बुधवार की सुबह फिर से अभियान चलाया गया। करीब 6.30 बजे दोनों युवकों के शव नाले में मिल गए। बताया जाता है कैलाश नगर इलाके में रेलवे लाइन के पास से एक बड़ा नाला निकल रहा हैं। मंगलवार की शाम हुई बारिश के कारण यह नाला उफान पर था। देरशाम जतिन खत्री(19) पुत्र प्रेमप्रकाश खत्री निवासी पुरानी छावनी, सदर बाजार अपने दो दोस्तों के साथ बाइक नंबर यूपी85 बीजे 5928 पर सवार होकर यहां से जा रहा था। यह बाइक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार, के साले की थी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रेम प्रकाश से संपर्क किया तो वह देर रात परिवार और पत्नी के साथ घटनास्थल पर आए। जहां बाइक की पहचान कर बताया कि उनका बेटा जतिन घर से चाय की पत्ती लेने की कहकर निकला था। जतिन के अलावा दूसरा मृतक अरमान(21) पुत्र इशाक खां निवासी जहरखाना, सदर बाजार है। नाले में डूबने से बचे युवक प्रदीप पुत्र बाबूलाल से पुलिस जानकारी जुटा रही है।
मृतक जतिन के पिता का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान चली गई। सवा आठ बजे बाजार से दूध लेकर आने के बाद वह चाय की पत्ती लेने के लिए घर से निकला था।
मृ़तक अरमान के भाई आरिफ का कहना है कि घर से करीब छह बजे अपने दोस्तों से मिलने गया था। रात करीब डेढ़ बजे तक अरमान का इंतजार करते रहे। हत्या की आशंका जताते हुए उसने पुलिस से मांग की है कि उसके भाई की मौत का कारण बताया जाए। उसे भाई अरमान की मौत की जानकारी बुधवार सुबह करीब साढे पांच बजे हुई है।एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि बारिश के समय मंलवार देर शाम को तीन युवक नाले में गिर गए थे। जिनमें से एक को लोगों ने बचा लिया था। बाकी दो को रातभर पुलिस ने नाले में तलाश किया। रात में पुलिस, फायर बिग्रेड और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू ऑॅपरेशन चलाया था। बुधवार सुबह दो युवकों के शव मिले हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दोनों युवक अरमान और जतिन सदर बाजार क्षेत्र के है।
बॉक्स
निगम पर रालोद नेता ने लगाया लापरवाही का आरोप
राष्ट्रीय लोकदल नेता डॉ. अशोक अग्रवाल पोस्टमार्टम गृह मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुचे। डा. अशोक का कहना है कि इस घटना से नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। नगर निगम ने नाले की सफाई के बाद स्लीपरों को हटा दिया गया, लेकिन उन्हें फिर से नहीं ढ़का गया। खुले नाले को शिकायत किए जाने के बाबजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया