नगर निगम के लापरवाही को लेकर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने नगर आयुक्त के नाम सौपा ज्ञापन

 

मथुरा/ (प्रवीण मिश्रा)लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी जनपद मथुरा के जिला अध्यक्ष रमेश सैनी जी के नेतृत्व में नगर आयुक्त के नाम एक ज्ञापन दोपहर 12:00 बजे डी के सिंह सहायक नगर आयुक्त को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है  की गत 15 जून 2021 को हुई बारिश के कारण ताल तलैया बने सड़क और नाले नगर निगम के दावों को खोखला साबित करते हुए खुले नाले, घोर लापरवाही का कारण  बना वही

नाले में गिरकर जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री19 व निवासी पुरानी छावनी सदऱ़़ बाजार अरमान 21 वर्ष की नाले में डूब कर जान चली गई।

जिला अध्यक्ष रमेश सैनीं ने मांग की मृतकों के आश्रित परिवारों को  मुआवजा  एवं  परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी  की व्यवस्था तत्काल की जाए  और जिम्मेदार  कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ के जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई हो एवं खुले नालों को स्लेब से ढका जाए, नाले के दोनों साईड रेलिंग लगाई जाए व साइन बोर्ड लगाऐ जाए जिससे ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति ना हो उक्त घटना को लेकर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा के अध्यक्ष लुकेश  कुमार राही ने नगर निगम मेयर जी के बयान को अमानवीय एवं संवेदनहीन बताकर निंदा की साथ ही मांग ना पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ज्ञापन के दौरान रमेश सैनी ,भगवानदास सैनी, अनिल कुमार सैनी ,नत्थी लाल सैनी, लुकेश  कुमार राही अध्यक्ष समताफाउंडेशन ,चित्रसेन मौर्य उपाध्यक्ष ,महामंत्री डॉ राजकुमार तेहरिया ,भूरी सिंह महानगर अध्यक्ष ,देवेश सुभाष सैनी, कैलाश सैनी, महेश सैनी कुमार ,गौरव कुमार  ,अंकित सागर ,जितैन्द, राजेश कुमार, ओमप्रकाश सैनी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]