ऊर्जा मंत्री पं श्री कांत शर्मा ने बलदेव में बिजली घर का किया निरीक्षण

 

 

 

 

ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के पश्चात जनता से किया सीधा संवाद  

 जनता की सरकार जनता के  कार्यों को प्राथमिकता से करती : पं श्री कांत शर्मा 

 वृक्षारोपण करने पर दिया बल, कोरोना से बचाव के लिए की अपील

 

ऊर्जा मंत्री पं श्री कांत शर्मा ने बलदेव में बिजली घर का किया निरीक्षण

 

ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के पश्चात जनता से किया सीधा संवाद

 

जनता की सरकार जनता के  कार्यों को प्राथमिकता से करती : पं श्री कांत शर्मा

 

वृक्षारोपण करने पर दिया बल, कोरोना से बचाव के लिए की अपील

 

 

 

बलदेव।   बिजली घर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गहनता के साथ में हर जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने जनसंवाद कर जनता से सीधा संवाद किया। इसके पश्चात उन्होंने जन समस्याओं को भी सुना। बलदेव बिजली घर पर वृक्षारोपण कर सभी से वृक्षारोपण करने की अपील भी की । उपस्थित सभी नागरिकों से कहा अभी कोरोना गया नहीं है कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतें। आप अपने परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए कोरोना से बचें और अपने परिवार को बचाएं।एवम  मशीनों के बारे में विद्युत व्यवस्था के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथी   हथोड़ा के प्रधान से बिजली व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की । प्रधान से जानकारी प्राप्त करने पर ऊर्जा मंत्री संतुष्ट नजर आए ।

 

उन्होंने कार्यालय, काउंटर, बिजली घर के सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की ।  जनता से कहा यह जनता की सरकार, उपभोक्ता की सरकार है जनता के लिए है । यह पहली सरकार है जो जनता की समस्याओं का समाधान सीधे सुनती है और उनका प्राथमिकता से निदान भी करती है। सभी ग्रामीणों ने जन समस्याओं को अवगत कराया उन्होंने तत्काल समस्या समाधान के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा जनसहयोग भी अति आवश्यक है अतः सभी विद्युत बिलों को शीघ्रता से जमा कर विभाग का सहयोग करें विद्युत विभाग किसानों के लिए भी विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित है ₹7.50 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली प्रदेश सरकार खरीदती है किसानों को ₹1. 25 पैसे के हिसाब से दे रही है शेष पूरा पैसा किसानों का भुगतान स्वयं सरकार कम्पनी को कर रही है। 100 यूनिट तक प्रत्येक उपभोक्ता से कम से कम दर पर बिल लिया जा रहा है। सस्ती दर पर विद्युत सप्लाई की जा रही है। प्रदेश में भरपूर विद्युत सप्लाई है सभी को भरपूर विद्युत सप्लाई दी जा रही है। विद्युत उत्पादन भी प्रदेश स्तर पर भरपूर हो रहा है । इस समय विद्युत की कोई कमी नहीं है। विद्युत विभाग इस समय ₹90000 करोड़ के घाटे में चल रहा है अतः सभी अपने अपने बिलों का भुगतान कर विभाग का सहयोग करें । ऊर्जा मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि अभी कोरोना कहीं गया नहीं है आप अपना बचाव प्राथमिकता से करें आप अपने परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति है अतः कोरोना से बचें और अपने परिवार को बचाएं प्रत्येक स्तर पर कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का प्रयोग करें। केंद्र व प्रदेश सरकार ने कोरोना से हर संभव बचाने का पूरी प्राथमिकता से प्रयास किया बहुत अच्छा कार्य किया इसमें जन सहयोग भी खूब मिला और जन सहयोग खूब मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बिजली घर पर वृक्षारोपण कर सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की ।

 

कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने श्री दाऊजी महाराज के दर्शन करके श्री दाऊजी महाराज का आशीर्वाद लिया। वह पुण्य लाभ कमाया। उन्होंने श्री दाऊजी महाराज का हाथ से चलने वाला पंखा हाथ से चला कर पुण्य लाभ कमाया  एवम उन्होंने भांग का श्री दाऊजी महाराज का भोग प्रसाद  ग्रहण किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों से भी संक्षिप्त वार्ता की उनका जोश व उत्साह बढ़ाया।

 

 

कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग के डायरेक्टर बीएम शर्मा, मुख्य चीफ अधिकारी ओपी शुक्ला, एस ई प्रभाकर पांडे, एक्श सीएन सचिन शर्मा, एसडीएम कृष्णानंद तिवारी, एसडीओ देवेंद्र तिवारी, चेयरमैन कमल कुमार पांडे, विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश,  पं रमाकांत शर्मा, सत्यपाल चौधरी, मनीषा पाराशर ,  विजय शर्मा ,श्याम शर्मा, ज्ञय दत्त कौशिक , चंद्रप्रकाश शर्मा ,देवेंद्र परिहार , अनुज पाठक, नितिन चतुर्वेदी,महेश सिकरवार , नरेंद्र्र गोयल,बृजेश पांडे,श्याम सिंह, रणवीर गौतम, मानवेंद्र उपाध्याय, देवी सिंह, नारायण पाण्डेय, गोपाल मिश्रा, डॉ प्रवीण पाण्डेय, त्रिवेंद सिकरवार, राजेश पांडेय, ज्ञानेंद्र पांडे, सुनीत कौशिक, फौरन सिंह, माधव तेहरिया,  योगेश पाराशर, राहुल वैदिक, अंकित तेहरिया , चीनू पांडे, दिनेश सागर आदि रहे।

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]