
बलदेव पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, परिजनों को लौटाई लाखो की रकम ,ज्वैलरी
मथुरा बलदेव थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव व उनकी टीम द्वारा कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी का परिचय देते हुए बीती रात्रि यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें मां बेटी की मृत्यु हो गई थी। जिस गाड़ी से वह जा रहे थे वह गाड़ी में लगभग ₹900000 नगदी व ज्वेलरी शामिल थी। जो अपनी बेटी की शादी कर दिल्ली से लौट रहे थे। जो इलाका पुलिस को बरामद हुई कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी का परिचय देते हुए मृतक के परिजनों को सकुशल वापस लौट आई जिसमें ₹570000 नगर बाकी की ज्वेलरी जिसकी टोटल कीमत ₹900000 बताई गई है मृतक के परिजनों द्वारा इलाका पुलिस से अपनी सैलरी की बरामदगी के पास बरामद होने के बाद पुलिस को धन्यवाद दिया और उनका कहना था जो घटना हुई थी लेकिन जो उनको इलाका पुलिस की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा देखने को मिली सराहनीय है श्रीमती संतोष हंस पत्नी रमेश हंस उम्र 55 वर्ष वह पुत्र अभिषेक पुत्र रमेश सिंह उम्र 28 वर्ष जो कि बेटी की शादी करके आगरा आगरा से दिल्ली बापास से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान उनके संख्या यह दुर्घटना यमुना एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 129 के करीब घटित हुई