
हेलपिंग हैंड्स ने लगवाया वक्सिनेशन कैंप
मथुरा वृंदावन/ दिनेश शर्मा मुख्य गैर संस्था फिदातियंस हेलपिंग हैंड्स की ओर से मंगलवार को वृंदावन में फ़्री वक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नोडल ऑफिसर आलोक जी, डॉ सारिका गुप्ता व प्रधानाचार्या वात्सल्य ग्राम श्रीमती आस्था भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
लोगों के बीच संकोच और भय की स्तिथि को देखते हुए सर्वप्रथम संस्था के फाउंडर दीपक गौड़ व को-फाउंडर मानव गौड़ और जीतू गर्ग ने टिकाकरण करवाया और लोगों से बढ़ चढ़कर टिकाकरण में भाग लेने की अपील की। फाउंडर दीपक गौड़ ने बताया कि संस्था को 200 डोज़ वैक्सीन उपलब्ध हुई है जिसमें से 139 लोगों को टिका लगाया जा चुका है उन्होंने टिका उपलब्ध करवाने के लिए सीएमओ रचना गुप्ता व वृंदावन मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ स्वाति का धन्यवाद किया साथ ही टिका लगा रहे डॉ सात्विक व स्टाफ नर्स डिंपल शर्मा का स्मृति चिन्ह भेंट कर और पटका उड़ाकर सम्मान किया । टीम की तरफ से हिमांशु कौशिक, यश राज सिंह, तनुज प्रताप सिंह, जय शर्मा, सागर बंसल, कृष्णा शर्मा इत्यादि सदस्य मौजूद थे