
जिलाधिकारी ने टीकाकरण शिविर का फीता काट कर किया शुभारंभ
भाजपा होली गेट मंडल ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस , जगह जगह लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा । होली गेट मंडल भाजपा महानगर द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंडल में सरस्वती शिशु मंदिर एवम जानकीबाई स्कूल द्वारकाधीश मंदिर के पीछे
बुधवार को जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर 18+आयु वर्गों के लिए आयोजित किया गया सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण गंगा घाट टीकाकरण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत चहल ने फीता काटकर शुभारंभ किया उसके तत्पश्चात जिलाधिकारी नवनीत चहल एवं मथुरा के महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की , जानकीबाई विद्यालय शिविर का शुभारंभ
मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल एवम वार्ड अध्यक्ष ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए वैक्सीनेशन कैंप शुभारंभ किया द्वारा वही मंडल के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्वप्न था कि
जम्मू और कश्मीर राज्य का भारत में विलय के मुद्दे को ऐसे अधर में नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इस राज्य का शेष भारत में विलय और जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों को कश्मीर घाटी में विलय के प्रश्न पर शीघ्रातिशीघ्र अंतिम निर्णय लिया जाना चााहिए
वही कार्यक्रम के समापन पर मंडल के अध्यक्ष लोकेश तायल ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्वप्न को मोदी सरकार द्वारा पूरा किया गया एवम हमे
उन लोगों के प्रति कुछ सहनशीलता दिखाएँ जो कश्मीर संबंधी आपकी नीति के विरोधी हैं एवम
एक दुसरे को साम्प्रदायिक और प्रतिक्रियावादी कहने का कोई लाभ नहीं है उन्होंने मीडिया से कहा आज वैक्सीनेशन शिविर के समापन पर अंत में लकी ड्रॉ रखा गया है जिसमें लकी ड्रॉ के प्रायोजक मंडल के कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल एवं राजीव कुमार अग्रवाल घुंघरू वालो द्वारा लकी द्वारा चयनित 20 व्यक्तियों को 10- 10 ग्राम चांदी का सिक्का प्रदान किए जाएंगे
श्रद्धांजलि देने वालों में मंडल के महामंत्री कृष्णा मणि सूबेदार व विजय शर्मा पार्षद , ललित अग्रवाल, नितिन चतुर्वेदी, विवेक शर्मा , रमेश चंद आर्य पार्षद , दीपेंद्र चतुर्वेदी, श्याम शर्मा, योगेश उपाध्याय , दीपक गोला पार्षद ,नेमी चंद , बांके बिहारी उपाध्याय, संजय कश्यप,मनीष चतुर्वेदी सुरेंद्र चतुर्वेदी,नरेंद्र गोला, रोहित शर्माा, गिर्राज राघव, मनीष अग्रवााल आदि उपस्थित रहे रहे।