थाना छाता क्षेत्र में तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बट के बल पर ज्वेलर्स से की लूट ज्वेलर्स को किया लहूलुहान

 

 

 

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

 

मथुरा- थाना छाता इलाके के मेन बाजार में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वेलर्स की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दे डाला, ज्वेलर्स के विरोध करने पर तमंचे की बट से बदमाशों ने ज्वेलर्स को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए, वह शोर-शराबा सुन स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया,

आपको बता दें कि मुन्ना ज्वेलर्स अपनी दुकान पर अकेले बैठे हुए थे, कि बाइक सवार तीन लोग ज्वेलर्स की दुकान के अंदर ग्राहक बनकर पहुंचे, जिसमें से एक बदमाश ने बुर्का पहन रखा था, ज्वेलर्स से सोने की अंगूठी और चैन दिखाने के लिए बदमाशों ने बोला, ज्वेलर्स गोदाम के अंदर घुसने लगा तो बदमाशी पीछे से बदमाश गोदाम के अंदर घुस गए और लूटपाट करने लगे, ज्वेलर्स ने लूट की घटना का जब विरोध किया तो बदमाशों ने ज्वेलर्स के सिर पर तमंचे की बट मार दी, जिससे ज्वेलर्स गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया, अचानक दुकान पर ज्वेलर्स का नौकर आ गया, उसने जब शोर मचाया तो बदमाश सोने चांदी के आभूषण लेकर भागने लगे, वही दो बदमाश भागने में सफल रहे तो एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ज्वेलर्स को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और बदमाश को पुलिस अपने साथ थाने ले गई, वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाश से फरार बदमाशों की जानकारी जुटा रही है,

एसपी दिहात ने जानकारी देते हुए बताया है कि मारपीट का मामला सामने आ रहा है, लूट की अभी ज्वेलर्स ने जानकारी नहीं दी है, जबकि बदमाश ज्वेलर्स की दुकान से सोने चांदी के आभूषण लूटकर भाग रहे थे, और हत्यारों के बल पर घटना को अंजाम दे रहे थे, वही पुलिस लूट की घटना को दबाना चाहती है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]