
भाजपा होली गेट मंडल द्वारा वार्ड नंबर 54 में लगाया गया 5 वा टीकाकरण शिविर
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी होली गेट मंडल द्वारा पांचवा टीकाकरण शिविर वेद मंदिर कच्ची सड़क पर लगाया गया टीकाकरण शिविर का शुभारंभ महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु एवम नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम नगर निगम के मनोनीत पार्षद रमेश चंद्र आर्य ने बताया हमने अपने शहर को कोरोना मुक्त करने का संकल्प उठाया इसी क्रम में लगातार उनका विश्वास वैक्सीनेशन में है वार्ड नं 54 में पांचवा कैंप लगा है
वहीं क्षेत्र की पार्षद महोदय मीरा मित्तल ने बताया मैंने अपने वार्ड को कोरोना मुक्त करने का संकल्प उठाया है जब तक मेरा वार्ड पूर्ण तह कोरोंना मुक्त नहीं होगा तब तब तक मैं लगातार काम करती रहूंगी।
कैंप के सफल आयोजन में उनके के साथ होली गेट मण्डल अध्यक्ष लोकेश तायल, पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा महानगर योगेश आवा , मंडल के महामंत्री कृष्णा मणि सूबेदार, नरेश शर्मा , नरेंद्र गोला , किशोरी बघेल , अंकित प्रजापति ,मंडल मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।