संघ कार्यालय पर लगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, सांसद हेमा ने किया उद्घाटन

काँग्रेस के प्रवक्ता भी पहुंचे वैक्सीन लगवाने

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार से प्रेरित संगठन सेवा भारती द्वारा संघ के विभाग कार्यालय केशव भवन कल्याणं करोति के पीछे मसानी में वेक्सीनेशन कैम्प लगाया गया जिसमे 18 वर्ष से ऊपर के वयस्कों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। वैक्सीनशन कैम्प का उद्घाटन मथुरा की लोक प्रिय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पण कर किया गया इस अवसर पर सांसद ने वैक्सीनेशन के महत्व को बताते हुए कहा कि आने वाली सम्भावित तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है इसलिए जिला अस्पताल में सांसद निधि से एक अलग वार्ड बच्चों के लिए बनाया गया है साथ ही उन्होंने माताओं और बहनों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि मैंने खुद दोनों डोज लगवा ली है और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ , करोना से लड़ने के लिए यही एक कारगर तरीका है । उनके साथ श्री श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रूपेंद्र जी महाराज जी उपस्थित रहे । कैम्प में टीका लगवाने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित उमेश शर्मा भी आधार कार्ड लेकर पहुंचे टीका लगवाने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि टीके के विषय में जो भ्रम फैलाये जा रहे हैं वह सरासर झूठ है, सभी देशवासियों को टीका लगवाना चाहिए और दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सामाजिक कार्यों के लिए आर एस एस की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक विपदा काल मे अपना सब कुछ देश एवं समाज के लिए न्योछावर कर समाज सेवा में जुट जाते हैं, उनका यह स्वभाव एवं संस्कार अनुकरणीय है । कैम्प में पूरे समय सेवा भारती के संगठन मंत्री सुनील,संघ के सह विभाग कार्यवाह डॉक्टर संजय, विभाग प्रचारक गोविंद , ग्राम्य विकास प्रमुख श्यामा श्याम ,महानगर कार्यवाह शिवकुमार, महानगर प्रचारक मयंक, गोविंद बिहारी , विस्तारक विनोद आदि उपस्थित रहे। कैम्प में दोपहर 3 बजे तक एक सैकड़ा से अधिक लोगों को टीका लग चुका था ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]