
उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा ने श्रम आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग की
मथुरा। युवा ब्राहमण महासभा उत्तर प्रदेश ने जनपद के सहायक श्रमायुक्त द्वारा ब्राहमण जाति के खिलाफ टिप्पणी एवं गाली-गलौज करने का कड़ा विरोध जताया। महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से सहायक श्रमायुक्त को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है। यदि शीघ्र ही सहायक श्रमायुक्त के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो युवा ब्राहमण महासभा ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
युवा ब्राहमण महासभा उप्र ने जनपद मथुरा के सहायक श्रमायुक्त द्वारा विप्र समाज के खिलाफ अशोभनीय, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने, अधीनस्थ जाति विशेष कर्मचारियों के खिलाफ विप्र समाज को गाली देने के विरोध में वर्चुअल मीटिंग की। इस मीटिंग को संबोधित करते हुए युवा ब्राहमण महासभा के संस्थापक/अध्यक्ष पं. राजेश पाठक, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पं. आशुतोष भारद्वाज एवं ब्रज क्षेत्र संयोजक पं. श्याम शर्मा ने योगी सरकार में विप्र समाज के साथ हो रहे उत्पीड़न का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में ब्राहमणों के सहयोग से भाजपा की सरकार बनी थी तो लगा था कि शायद अब विप्र समाज का उत्पीड़न रूक सकेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यह बड़े अफसोस की बात है कि अब तो प्रशासनिक अधिकारी भी विप्र समाज के साथ गाली गलौज करने लगे हैं। इन पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे इन्हें विप्र समाज के खिलाफ गाली गलौज करने और उनका उत्पीड़न करने की शासन स्तर से ही छूट मिली हुई है।
जिला संयोजक चंद्रशेखर गौड़ एवं आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि उप्र में भाजपा सरकार बनने के साथ ही ब्राहमणों का शोषण और उत्पीड़न आरंभ हो गया था। सहायक श्रमायुक्त का सोशल मीडिया पर ब्राहमणों को गाली गलौज करने वाला जो ऑडियो वायरल हो रहा है। वह काफी असम्मानजनक है। यदि शीघ्र ही मथुरा के गालीबाज सहायक श्रमायुक्त के खिलाफ उप्र सरकार ने कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की तो युवा विप्र एक बड़ा आंदोलन करेंगे। सहायक श्रमायुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उनके कार्यालय पर विप्र युवाओं द्वारा धरना दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ऑनलाइन मीटिंग में पं. ब्रजेश दत्त भारद्वाज, मुनेश गौतम, निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीपक कौशिक, कृष्णगोपाल भारद्वाज, कान्हा कौशिक, मेघश्याम गौतम, अमित शर्मा सहित ,सुधीर शुक्ला, विष्णु विदोहम महाराज, एस के सारस्वत, अनूप सारस्वत, हिमांशु शर्मा ,रामबाबू पंडा, राजवीर दीक्षित, बलराम शर्मा् ,भरत शर्मा, आशीष शर्मा , विवेक शर्मा , युगल लवानिया युवा भी मौजूद रहे।