
होली गेट पर पुलिस द्वारा मास्क नहीं लगाने एवं नियम तोड़ने वालों के काटे गए चालान
कोविड- अभी खत्म नहीं हुआ है संक्रमण को लोग हल्के में ले रहे है : सीओ सिटी
मथुरा। शहर का हृदय स्थल होली गेट पर देर शाम कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के एवम अपराधियो के मन मे पुलिस के नाम का भय बिठाने के लिए सीओ सिटी वरुण कुमार के नेतृत्व में बिना मास्क लगाने वालों के व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी एवम चेकिंग अभियान चला कर दर्जनों वाहनो के काटे चालान
बता दें कि मंगलवार की देर शाम मथुरा के होली गेट पर सीओ एस पी टैफिक एवम सीओ सिटी वरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने कोविड-संक्रमण के बचाव हेतु मास्क नहीं लगाने वालों एवं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया बताते चलें कि सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि कोविड- अभी खत्म नहीं हुआ है लोग संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं वही वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जता रहे हैं जिसके लिए शासन के आदेश पर संक्रमण की रोकथाम के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही है इसी से क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिसमें होली गेट पर दर्जनों लोगों के चालान काटकर हिदायत दी गई साथ ही आगे से ऐसी गलती ना करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया एवं कहा गया कि अभी कोरोनावायरस गया नहीं है एवं इस को हल्के में ना ले दी चेतावनी