
ज्वैलर्स को लूटने वाले दो बदमाश माल सहित पकड़े
छाता कोतवाली पुलिस ने गत 23 जून को कस्बे में एक ज्वैलर्स को घायल कर लूट करने वाले दो बदमाशों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। इनके एक साथी को पहले ही घटनास्थल से लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
प्रभारी निरीक्षक छाता रवि त्यागी ने बताया कि छाता कस्बे में 23 जून की दोपहर बुर्खा पहन कर तीन बदमाश भोन ज्वैलर्स की दुकान में घुस गए और मालिक को चोट पहुंचाकर लूट की थी। मुखबिर की सूचना पर छाता पुलिस ने फरार दो बदमाश रंजीत चौधरी पुत्र सुंदर सिंह निवासी नरेला थाना खौह भरतपुर और बदन पुत्र लच्छी सिंह निवासी कोसीकलां को स्वामी बाबा मंदिर तरौली के पास से लूटे गए स्वर्ण आभूषण व तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक अंगूठी पीली धातु, चार बिच्छुआ, दो पायल और दो 315 बोर के तमंचे कारतूस बरामद किए है। दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है, इनके एक साथी को पूर्व में घटनास्थल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।