
अखिलभारतीय ब्राह्मण एकता परिषद युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने माधव तेहरिया
मथुरा।अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद का युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष पं माधव तेहरिया को बनाया गया वही माधव तेहरिया ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुए कहा मैं अपने विप्र समाज के लिए हमेशा सेवा में तत्पर रहूंगा और ब्राह्मण समाज को जोड़ने की पूरी कोशिश करूंगा । आभार व्यक्त करने वालों मेंअरुण कुमार,रामकुमार शर्मा,कोमल पारासर, दिलीप गौतम, मुकेश शर्मा, अरुण दीक्षित, अंकित तेहरिया, विजय उपाध्याय, पं श्याम शर्मा आदि ने आभार वक्त किया।