
मथुरा में भारतीय जनता पार्टी ने लहराया परचम , भारतीय जनता पार्टी के किशन सिंह ने लोक दल प्रत्याशी को 11 मतों से हराया
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव आज मतदान के बाद हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने लोकदल प्रत्याशी को हराकर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया अध्यक्ष पद हेतु प्रातः 10:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें पंचायत के सभी 33 सदस्यों ने मतदान किया तत्पश्चात मतपत्रों की गिनती का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौधरी किशन सिंह ने लोकदल उम्मीदवार राजेंद्र सिकरवार को परास्त कर दिया परिणाम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार किशन सिंह को 22 मत प्राप्त हुए हैं
वही राजेंद्र सिंह सिकरवार लोकदल को 11 मत मिले हैं परिणाम स्वरूप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चौधरी किशन सिंह को विजई घोषित किया गया है हालांकि मतदान के बीच लोकदल प्रत्याशी राजेंद्र सिकरवार के पुत्र नवनीत सिकरवार ने मतदान में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया इस पर प्रशासन ने कह दिया इस सभी कार्य सीसीटीवी कैमरों की बीच संपन्न हो रहा है सोना पूरी निष्पक्षता से कराया जा रहा है इस बीच लोक दल कार्यकर्ताओं ने शासन विरोधी नारेबाजी भी की इस अवसर पर विजय जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने कहा मेरी जीत मतदाताओं और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत हैजिले के कोने कोने तक पार्टी की नीतियों के अनुरूप विकास कराना मेरा पहला लक्ष्य होगा उन्होंने इसके लिए मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जिला मुख्यालय पर भारी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे लगाए इस अवसर पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला प्रभारी विजय शिवहरे, महानगर प्रभारी अंजुला माहौर, ब्रज क्षेत्र महामंत्री नगेंद्र सिकरवार, महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ,जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण , व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग ,विधायक पूरन प्रकाश, कारिंदा सिंह , पार्षद विजय शर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा,महेश काजू , लोकेश तायल, राजू यादव,नरदेव चौधरी, विनीत शर्मा , नितिन चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ताओं में विजयी प्रत्याशी का स्वागत किया।