पुलिस के जवानों ने थाना परिसर में लगाए पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प पर्यावरण की स्वच्छता के लिए लगाएं अधिक से अधिक पौधे : लोकेश सिंह भाटी

मथुरा। थाना रिफाइनरी परिसर में पुलिस के जवानों ने विभिन्न प्रकार के फल-फूल व छायादार पौधे लगाकर हरियाली बचाने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की शपथ ली।
रविवार को एसएचओ लोकेश सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने परिसर व आसपास के क्षेत्र में पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान जगह-जगह विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। एसएचओ लोकेश सिंह भाटी ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे हमें शुद्ध वायु देते हैं। पौधे मनुष्यों के साथ-साथ सभी जीवों के जीने का भी सहारा हैं। एसएसआई मनोज भाटी ने कहा कि आज लोगों को पर्यावरण संरक्षण की पहल करने की अति आवश्यकता है। सभी लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। पौधरोपण कार्यक्रम में अलग-अलग तरह के फल, फूल व छायादार पौधे लगाए गए।

 

इस दौरान चौकी प्रभारी बरारी हरवेंद्र सिंह, बाबू सिंह, चौकी प्रभारी बाद संजुल पांडे, आराम सिंह, मोहित कुमार, भगत सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]