दीपावली से श्रीकृष्ण जन्म स्थान और कुसुम सरोवर पर होना शुरू हो जाएगा लाइट एण्ड साउंड शो

उ.प्र. बृज तीर्थ परिषद 15 करोड़ रूपये करेगा सिस्टम पर व्यय

मथुरा। योगी सरकार बृज क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से मजबूत बनाने की दिशा में उ.प्र. बृज तीर्थ परिषद के माध्यम से जनपद में अलग अलग स्थानों पर काफी कार्य करा रही है। मथुरा की संस्कृति में अगले तीन माह के अंतराल में श्रीकृष्ण जन्म स्थान एवं गोवर्धन में कुसुम सरोवर पर लाइट एण्ड साउण्ड शो की व्यवस्था करने जा रही है जो मील का पत्थर साबित होगा। इसका स्थलीय प्रेजेंटेशन गुरूवार को रात्रि तीन मल्टीनेशनल कम्पनियों द्वारा उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर बने लीला मंच से भागवत भवन की बिल्डिंग पर प्रभू श्रीकृष्ण की बृज लीला का फिल्मांकन द्वारा चित्रण किया जायेगा। सांयकाल होने वाले इस शो के चलते देश-विदेश से आने वाले यात्री मथुरा में रात्रि प्रवास कर सकेंगे। जिससे विभिन्न माध्यमों की आय तो होगी ही वरन मथुरा के प्रति आर्कषण भी बढेगा। इस लाइट एण्ड साउण्ड शो में कोयल की कू-कू, मोर के नृत्य की सुमधुर आवाज सभी का मन मोहेगी। अंर्तराष्ट्रीय स्तर की तीन कम्पनियों ने जन्म भूमि पर उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त मिश्र की मौजूदगी में अपना-अपना प्रेजेंटेशन दिया।
इस आयोजन को लेकर मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दीपावली से पूर्व कुसुम सरोवर व श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर लाइट एण्ड साउण्ड शो होना शुरू हो जायेगा। करीब 15 करोड़ रूपये इस सिस्टम पर व्यय होंगे। 8 प्रोजेक्टरों के माध्यम से बृज लीला का प्रदर्शन किया जायेगा। लीला मंच के ऊपर बने शेड पर 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। ऊपर जाने के लिए दोनों साइड सीढियों का निर्माण किया गया है। बुजुर्गों के लिए लिफ्ट लगाई जायेगी। प्रेजेटेंशन के दौरान सचिव राजेश कुमार सिंह,ओएसडी क्रान्ति शेखर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, मुख्य लेखाधिकारी संतोष कुमार, मुख्य अभियंता आर.के. जायसवाल, अधीक्षण अभियंता राणा प्रताप सिंह, राजीव माहेश्वरी सहायक अभियंता, आर्कीटेक्ट मयंक गर्ग, जन्म स्थान सचिव कपिल शर्मा, विहिप नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]