बैलगाड़ी रिक्शा में सवार होकर केंद्र-राज्य सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

 

मथुरा। मथुरा। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेन्डर सहित रोजमर्रा की दैनिक आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि से क्षुब्ध कांग्रेसियों ने सोमवार को बैलगाडी-रिक्शा गाडी निकाल केन्द्र-राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के प्रमुख चौराहा होलीगेट से बैलगाडी-रिक्शा में सवार होकर कांग्रेसी बडी संख्या में कलैक्टेट पहुंचे।

वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा और महानगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि भाजपा कि मोदी और योगी सरकार आम जनता को मंहगाई के बोझ से कुचलकर अपनी तिजोरी भरने का काम कर रही है, और आम जनता के लोकतांत्रिक संवैधानिक अधिकारो को छीनकर देश और प्रदेश मे तानाशाही चला रही है,और तो और यूपी के ऊर्जा मंञी के क्षेत्र मे भी बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।उ प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे गुंडाराज अराजकता चल रही है , युवाओ को रोजगार नही दिया जा रहा है. महिलाओ पर अत्याचार उत्पीड़न चरम पर है। जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिह वर्मा एड ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार अन्नदाता किसानो और आम जनता के ऊपर अमानवीय जुल्म अत्याचार किये जा रहे हैं वह नाकाबिल बर्दाश्त है। शहर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल मे भी केद्र और प्रदेश की कि मोदी योगी सरकार के द्वारा लगातार मूल्यवृद्धि करके मंहगाई बढा कर आम जनता कि कमर तोडने का का काम किया जा रहा है वह निंदनीय है।

इस दौरान प्रमुख रुप से सर्व ठा सोहन सिंह सिसौदिया पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन पूर्व अध्यक्ष मथुरा विनेश सनवाल वाल्मीकि प्रदेश सचिव उ प्र कांग्रेस, बिहारीकांत तिवारी नूतन बिहारी पारीख प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस यतेद्र मुकददम ,भोला यादव, श्याम चौधरी प्रवीण ठाकुर, शिशुपाल चौधरी, नीलम कुलश्रेष्ठ ,मनोज सक्सेना ,चौ तिलकवीर सिह ,रीतेश पाठक ,पं महेद्र प्रताप गौतम ,तपेश गौतम, श्याम सिंह, चौ मोहन सिंह लोकेश शर्मा ,प्रधान, डा दीपक अग्रवाल आर्य, राजकुमार तिवारी ,अंशू गौतम ,ठा बिहारी लाल, मनोज गौड़ ,प्रकाश शर्मा, कीर्ति कुमार कौशिक, बंशी लाल शर्मा,कसान रिजवी, निजामुददीन ,दलजीत यादव चौधरी, रामभरोसी अजय शर्मा मौहम्मद तोफिक, विनोद आर्य प्रखर चतुर्वेदी ,आशीष चतुर्वेदी राजू अब्बासी ,तौफिक कुरैशी आनंद शर्मा ,श्यामबिहारी पालीवाल ,रीतेश वाल्मीकि, नीरज वाल्मीकि ,कृष्णा माहौर, विष्णु राजपूत ,निशांत सारस्वत, निक्कू ,राजू फारुखी ,राकेश ,अनूप श्रीवास्तव ,अनिल चतुर्वेदी ,गौरव सिह ,भंवरसिंह सिसौदिया ,रुपेश धनगर, अजय कुमार, हरीश पचौरी ,हाकीम शिरोमणि ,सुधांशु चौधरी, कपिल यादव ,यथार्थ यादव ,डा यशपाल ,राहुल शर्मा ,हस्मत ,बंटी बोबी भारती, सिम्मी बेगम ,शाहिद कमरेवाले, हरजीत अरोडा ,आबाद मौहम्मद, दुर्गेश, फिरोज कुरैशी आदि के साथ अन्य कांग्रेस बडी संख्या मे मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]