पैट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि को वापिस लिये जाने के लिए कांग्रेस ने चलाया पैट्रोल पंपो पर हस्ताक्षर अभियान

 

मथुरा।  पैट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और महंगाई के विरोध मे जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिह वर्मा एड के नेतृत्व मे कांग्रेस जनो के साथ बल्देव , राया, नौहझील ,मांट आदि ब्लाँको मे पैट्रोल पंपो के सामने आम जनता से पैट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि को वापिस लिये जाने के समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिह वर्मा एड ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा लगातार पैट्रोल डीजल के दामो मे मूल्यवृद्धि करके आम जनता के ऊपर मंहगाई थोपी जा रही ,इस इस पैट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है , सरकार पैट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस ले देश की जनता महंगाई से त्रस्त है प्रदेश में भ्रष्टाचार लूटपाट तथा बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है भाजपा की जन विरोधी नीतियों से देश की जनता को अवगत कराते हुए निकम्मी भाजपा सरकार से जिसकी जनता को बचाने के लिए जनता के सहयोग से देशव्यापी आंदोलन के लिए हमें तत्पर रहना होगा विनेश सनवाल वाल्मीकि प्रदेश सचिव उ प्र कांग्रेस कमेटी ने कहा कि पैट्रोल डीजल के दामो मे लगातार मूल्यवृद्धि करके भाजपा सरकार तेलकंपनियो कि तिजोरी भरकर आम जनता की मंहगाई से कमरतोडने का काम कर रही है, हम सरकार से पैट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि को वापिस लिये जाने कि मांग करते हैं
श्री आबिद हुसैन पूर्व अध्यक्ष मथुरा ने कहा कि कोरोना के दौर मे भी लगातार मोदी सरकार के द्वारा पैट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि करके आम जनता कि जेबो पर डाका डाला जा रहा है
इस दौरान साथ मे सर्व श्री आबिद हुसैन जी पूर्व अध्यक्ष मथुरा, विनेश सनवाल वाल्मीकि पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस बल्देव विधान सभा, मुकेश धनगर प्रदेश सचिव उ प्र कांग्रेस, पं लोकेश शर्मा प्रधान कार्यवाहक , डा दीपक अग्रवाल आर्य, राजकुमार तिवारी कार्यवाहक ब्लाँक अध्यक्ष राया डा वेदांत शर्मा, चौ ज्ञान सिंह ब्लाँक अध्यक्ष नौहझील, सतीश शर्मा ब्लाँक अध्यक्ष मांट राजू अब्बासी, अमित अग्रवाल, चौ भगवत सिंह रावत, पूरन पंडित, संजय शर्मा लक्षमण चौधरी , आदेश उपाध्याय, देवकीनंदन चौधरी, पंकज दीक्षित, प्रेमपाल चौधरी, राजू गर्ग, चंद्रमोहन, मोहन चौधरी, नरेश शर्मा, अनिल रावत, चंद्रवीर, देवकीनंदन देशवार श्रीकृष्ण हरदानिया, लोकेश सिकरवार, राधेश्याम, सुरैश चौधरी, कप्तान खान, इस्लाम खान, नितिन चौधरी, हरीशंकर निमेष, गंगाधर दीक्षित, चेतन लवानिया, खचेरमल प्रधान, धर्मवीर सिंह, प्रदीप सिकरवार, नरेश शर्मा, अमित वाल्मीकि
सहित अन्य कांग्रेस जन और गांववासी मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]