
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों एवं ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत सम्मान
मथुरा। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्यों ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन जिला कार्यालय पुष्पांजलि उपवन पर आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुखों का सम्मान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशन चौधरी का सम्मान जिलाध्यक्ष मधु शर्मा द्वारा पटुका पहना कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा आज वह अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, जो इस ब्रज क्षेत्र की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ में आपको विश्वास दिलाता हूं कि मथुरा की जिलापंचायत एक आदर्श जिला पंचायत होगी। वहीं व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा कि आज जनता ने फिर भाजपा नेतृत्व पर विश्वास किया है आप सभी मिल कर जिला पंचायत को किशन के नेतृत्व में आगे बढ़े।
वरिष्ठ नेता राजेश चौधरी ने कहा कि आज सभी नवनिर्वाचित सदस्य मथुरा की जिला पंचायत को नई ऊंचाई पर पहुचाने का कार्य करेंगे। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि यह जिला पंचायत युवा जोश से लबरेज है आज प्रधानमंत्रीजी की जनकल्याण की नीतियों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महीपाल सिंह ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल चौधरी , मनीषा पाराशर, पीयूष धनगर, निर्मला बघेल, प्रवीण पाल, मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी, पवन अग्रवाल , हिमांशु गुप्ता , आदित्य चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।