ट्रक में सामने से घुसी बाइक, दो लोगों की मौत

 

 

मथुरा। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनगर-महावन रोड पर एक बाइक सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके पर ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति तेज गति से बाइक चला रहा था।

गुरुवार देर शाम मदन मोहन कलावती सर्राफ सरस्वती स्कूल के समीप बाइक संख्या यूपी 85 ए ई 2107 से दो व्यक्ति अमित कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी श्यामसुन्दर कालोनी यमुना बाग एवं उसका साथी घड़ी अकबर बल्देव निवासी शैलेन्द्र उर्फ शैलू महावन से लक्ष्मीनगर की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक आरजे 05 बीवी 4503 में उनकी तेज गति से आ रही बाइक घुस गयी। इस हादसे में अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शैलेन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा होते ही ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। कुछ ही समय में राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल शैलेन्द को जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतक अमित को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुछ ही समय में उपचार के दौरान शैलेन्द्र की भी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]