
मजदूर की हत्या कर हत्यारों ने लाश को छिपाया
मथुरा। शहर कोतवाली की पुलिस चौकी कृष्णा नगर से चंद कदमों की दूरी पर निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या करने के बाद लाश को छिपाया और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस बिल्डिंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ मजदूर और आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब नौ बजे डायविल नगर स्थित मधुवन होटल चौक के समीप आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ पड़ी देखी गई। सबसे पहले सुबह नो बजे मजदूरी करने आए मोरा सकना गांव निवासी नन्दन जैसे निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर पहुंचा। उसने दीवार के पीछे छीपी लाश को देखा। उसके होश उड़ गए। उसने मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सागर निवासी संतोष (50 वर्ष) के रुप में की है। जो कि पिछले दो दिनों से इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रहा था। नन्दन ने घटना की सूचना ठेकेदार श्रीपथ को दी। श्रीपथ ने पुलिस को जानकारी दी। कृष्णा नगर पुलिस चौकी से चंदकदमों की दूरी पर हत्या की सूचना से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय में एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार सहित इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पास पड़़े खून से सने फावड़े के बैंटे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले जा रहे हैं। शनिवार दोपहर मथुरा एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि संतोष मजदूर था. वो इस निर्माणाधीन इमारत में पिछले तीन दिन से मजदूरी कर रहा था, इस संबंध में लोगों से बातचीत की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।