
मथुरा : नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, हरियाणा के तीन युवकों की मौत
मथुरा। थाना कोसीकलां क्षेत्र मेंं बीतीरात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रजबाह (नहर) में गिर गई। इससे कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक युवक हरियाणा के पलवल के हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों को भी सूचित किया है। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब पौने 12 बजे सोमवार देर रात होन्डा सिटी यूपी16 एल 0035 में सवार होकर 35 वर्षीय वीरपाल पुत्र हरिराम निवासी धामाका पलवल हरियाणा , 28 वर्षीय राकेश पुत्र वेदपाल एवं 35 वर्षीय ब्रजेश पुत्र सोहनलाल निवासीगण महेशपुर सदर पलवल हरियाणा सोमवार अर्द्धरात्रि राजस्थान से लौटकर कोसीकलां के समीप गांव कादोना में एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि कोसीकलां क्षेत्रान्तर्गत कांमर गांव की तरफ जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार होण्डा सिटी कार अनियंत्रित होकर हुलवाना गांव के पास स्थित रजबहा में गिरकर पलट गई। जिससे कार में पानी भर गया और तीनों युवकों की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। रात्रि में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों व क्रेन की मदद से कार को रजबहा से बाहर निकलवाया। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचंद ने बताया कि होंडा सिटी कार के रजबहा में गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हुई थी उनकी शिनाख्त कर ली गई है और परिजनों को सूचित किया गया है। मृतकों के नाम वीरपाल पुत्र हरिराम निवासी पलवल, हरियाणा, राकेश पुत्र वीरपाल निवासी पलवल और ब्रजेश पुत्र सोहनलाल निवासी हरियाणा हैं।