पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू ने किया एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन

 

 

काफी देर तक फ्री रहा टोल प्लाजा, निकलते रहे बिना पैसे दिए वाहन

 

मथुरा। थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन सैकड़ों कार्यकर्ता और किसानों ने प्रदर्शन कर काफी देर तक टोल प्लाजा को फ्री करा दिया जिससे वाहन बिना पैसे दिए यहां निकलते रहे। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुमार तौमर के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने यमुना एक्सप्रेस-वे मांट टोल प्लाजा के बूथों पर कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के किसानों की मांग है कि यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। जबकि इस मामले में हाईकोर्ट भी जेपी गु्रप को आदेश दे चुका है। आदेश के अनुसार किसानों को 64.7 अतिरिक्त मिलना था, लेकिन मुआवजा आज तक नहीं मिला है। किसानों की मांग है कि बलदेव क्षेत्र में कट बनाया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हआ तो वे टोल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इसी प्रकार से उन्होंने किसान कानून बिल पर भी केन्द्र सरकार पर बरसे तथा वापस लेने की मांग की। टोल प्लाजा पर किसानों के कब्जे की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ धर्मेन्द्र चौहान व एसडीएम मांट रामदत्त राम मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर किसानों को एक स्थान पर बिठा दिया। इसके बाद टोल इंचार्ज सैयद रफी रिजवी एवं एसडीएम और सीओ से किसानों की वार्ता हुई। जिसके बाद उन्होंने ज्ञापन सौपंते हुए धरना प्रदर्शन को विराम दे दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]