
तीर्थ पुरोहित ब्राह्मणों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : महेश पाठक
मथुरा। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा है कि देश में जहां-जहां स्मार्ट सिटी बने हैं वहां पर तीर्थ पुरोहितों के लिए भी प्रोटोकॉल के तहत सभी सौंदयीकरण व विकास के कार्यों में सहभागिता मिलनी चाहिए अगर सरकार ने तीर्थ पुरोहितों और ब्राह्मणो का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो दिल्ली के जंतर मंतर पर क्रमिक अनशन किया जायेगा। क्रमिक अनशन में प्रत्येक तीर्थ से प्रतिदिन 21 तीर्थ पुरोहित अनशन पर बैठेंगे।
बुधवार को भैंस बहोरा स्थित समाज वाड़ी में आयोजित प्रेस वार्ता में महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अमर डिब्बे वाले ने कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष चार मंत्री चार संगठन मंत्री चार प्रचार मंत्री व बीस कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने का एलान किया। मथुरा से विनोद चतुर्वेदी को मंत्री एवं अनिल चतुर्वेदी पमपम को वृन्दावन से सुमित गौतम पवन गौतम प्रेम वल्लभ शर्मा व महावन से रोहित दीक्षित को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। पत्रकार वार्ता में नए अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि युवाओं और बुजुर्गों दोनों के सहयोग से तीर्थ और तीर्थ पुरोहित के हितों की रक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन नागर कोषाध्यक्ष मुकेश स्वामी परिषद के संरक्षक गिरधारी लाल पाठक महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट व सोरों से हेमंत व महावन से गुड्डू संजय चतुर्वेदी ऐल्पाइन कमल चतुर्वेदी मौला व गोपाल आदि उपस्थित थे।