
ग्रामीणों ने जिला पुलिस मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
मथुरा। ग्राम भदाल जैत चौकी के अंतर्गत विगत दिनों हरिओम पुत्र दिगम्बर का खेत मे शव मिला था। वह वर्तमान प्रधान योगेश चौधरी का चचेरा भाई है।
हत्या का आरोपी पूर्व प्रधान रामभरोसी वर्तमान प्रधान योगेश चौधरी के विरूद्ध चुनाव मैदान में था। दोनों पक्षों में चुनाव के दौरान मनमुटाव व रंजिश हो गयी। पूर्वप्रधान रामभरोसी मात्र 1 वोट से चुनाव हार गया था।
दोनों पक्षों में रंजिश होने के फलस्वरूप पूर्व में मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज है जिसमें वर्तमान प्रधान योगेश चौधरी व परिवारजन के विरूद्ध सोहन लाल ने मारपीट व अपनी पुत्रवधु से छेड़छाड़ का मुकदमा वृन्दावन थाने में दर्ज की गई थी जिसकी जाँच प्रक्रिया चल रही है।
प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरिओम मानसिक स्वस्थ नहीं था तथा 7 दिन पूर्व हरिओम को मोबाइल चोरी व दो स्थानीय महिलाओं के मोबाइल छीन कर तालाब में फेंकने के आरोप में योगेश प्रधान ने पागल करार दिया था।
ग्रामीणों ने आज आरोप लगाया है कि एक गहरी षड्यंत्र के तहत योगेश प्रधान व परिवारजनों ने उसकी हत्या कर पूर्व प्रधान रामभरोसी व परिवारजनों को फसाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या के आरोप वर्तमान प्रधान ने अपने ऊपर चुनाव में धांधली का मुकदमा जो एस डी एम न्यायालय में लंबित है को हटवाने के लिए दबाब बनाने के लिये किया है।
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से कॉंग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, ब्रिजो प्रधान, मुकेश शर्मा, अनूप पहलवान ,रामेश्वर प्रधान प्रधान पूर्ण पंडित रमेश शर्मा ,फूल सिंह, पप्पू ,संतोष पंडित, हरी मोहन शर्मा लेखन पंडित ओम प्रकाश शर्मा राधेश्याम मुखिया राधा रमण शर्मा वीरचंद देवदत्त बृजमोहन प्रमोद कुमार राधावल्लभ विजेंद्र चौधरी शिवपाल की लाला ठाकुर लाल रतनलाल करण सिंह राधेश्याम आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष पंडित राजेश पाठक एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजमोहन दुबे प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशुतोष भारद्वाज अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष पंडित रमेश दत्त शर्मा प्रभारी संयोजक श्याम शर्मा, जिला संयोजक आशीष शर्मा, ब्रज अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शुक्ला एवम जिला संयोजक अशीष शर्मा व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर निर्दोषों को छोड़ने तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि यदि विप्र समाज के जनसेवक प्रधान का उत्पीड़न हुआ तो अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा एवं उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा, ब्रज अधिकार संरक्षण समिति जनपद भर के ब्राह्मण बाहुल्य ग्रामों की महापंचायत बुलाकर आंदोलन खड़ा करेगी।