
एआरटीओ ने किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
मथुरा। गुरूवार को वृंदावन रोड स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन परिवहन विभाग द्वारा किया गया। शासन के निर्देशानुसार दुर्घटना दर को कम करने के लिए व जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए त्रैमासिक में एक बार और वित्तीय वर्ष में चार बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। उसी क्रम में आज परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कारिंदा सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम लक्ष्मण प्रसाद, एसपी यातायात कमल किशोर ,एआरटीओ प्रशासन प्रदीप सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय मनोज वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दयाल द्वारा प्रज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत परिवहन विभाग द्वारा बुके भेंट करके किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक कारिंदा सिंह ने कहा कि शासन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बहुत गंभीर है और पूर्व में जो सड़क संकरी हुआ करती थी उनका भी चौड़ीकरण किया जा रहा है सड़क की हालत भी पहले से दुरुस्त की जा रही है जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार ने कहा शासन और प्रशासन की तरफ से पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं की सड़क दुर्घटना दर को कम किया जा सके इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान आयोजित किए जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक यातायात कमल किशोर ने कहा की यदि हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना व उनका पालन करना ही उपाय है।
एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत नियमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। एआरटीओ प्रशासन प्रदीप सिंह ने कहा सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण है उनमें प्रमुख कारण है गलत तरीके से गाड़ी ओवरटेक करना अन्य कारणों में शराब पीकर वाहन चलाना अत्याधिक गति से वाहन चलाना आदि है।
एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय मनोज वर्मा ने कहा एक्सप्रेस वे पर बहुत दुर्घटनाएं होती हैं और काफी लोगों की जान भी इसमें जाती है जहां पर प्रमुख कारण है अत्याधिक गति से वाहन चलाना। कार्यक्रम में सीओ यातायात एनपी सिंह, आरआई नीतू शर्मा पीटीओ नीलम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।धन्यवाद ज्ञापन एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम लक्ष्मण प्रसाद ने दिया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक कारिंदा सिंह के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई और यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष दयाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य रूप से धर्मेन्द्र शर्मा, जितेंद्र दीक्षित आदि रहे।