मीडिया संस्थानों के ऊपर किए गए हमलों के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर किया गया प्रदर्शन

 

मथुरा(प्रवीण मिश्रा) आम आदमी पार्टी मथुरा ने मीडिया संस्थानों के ऊपर छापा मारकर किए गए हमलों के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारियों ने कहा लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो ,प्रजातंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी ,
डराने के लिए छापेमारी बंद करो, हिटलर शाही नहीं चलेगी, मीडिया पर छापे मारना बंद करो , लोकतंत्र विरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद , मोदी योगी हाय हाय आदि जोशीले नारे लगाए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा के केंद्र सरकार बौखला गई है और जो भी उसके खिलाफ बोलता है सरकार उसको डराने धमकाने के लिए सीबीआई, ईडी ,इनकम टैक्स के छापे डलवाने का सहारा ले रही है
भाजपा मोदी केंद्र सरकार ने दैनिक भास्कर और भारत समाचार न्यूज़ चैनल के ऊपर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी करवा कर कायराना हरकत की है
यह हरकतें काबिले बर्दाश्त नहीं है ।भाजपा सरकार की नाकामी यह है कि कोरोना काल में भी शर्मनाक घोटाले हुए हैं तीसरी लहर से बचने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है लेकिन इससे पहले मेडिकल उपकरणों की खरीद में घोटाले शुरू हो चुके हैं ।
बड़े पैमाने पर हत्या लूट बलात्कार हो रहे हैं ,महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है ,जनता के अंदर भारी असंतोष है। इस असंतोष को दबाने के लिए भाजपा केन्द्र सरकार नित नए हथकंडे अपना रही है। मीडिया के ऊपर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को उखाड़ फेंकने की घिनौनी साजिश है ।
मीडिया के द्वारा दिखाए गए सच को पचाने की ताकत भाजपा सरकार में नहीं है ।
सच दिखाने से भाजपा सरकार के तमाम झूठे दावों की पोल खुलती है और मोदी की अलोकप्रियता बढ़ती है।
यह भी स्पष्ट है जब चुनाव नजदीक होते हैं तो छापेमारी बढ़ जाती है।
2022 में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों से पूर्व की जाने वाली यह छापेमारी ,षड्यंत्र करके लोगों को धोखा देकर ,मीडिया को दबाकर ,झूठ के आधार पर भाजपा की चुनाव जीतने की तैयारियां है ।
आम आदमी पार्टी इस तरह से लोकतंत्र विरोधी कार्यवाही का हर स्तर पर विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर इस प्रकार की कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज जिला महासचिव सुरेश कुमार सैनी उपाध्यक्ष वी एस ठाकुरेला, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष जुबेर खान एवम् अन्य मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]