राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष ने पिछड़ा वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर की समीक्षा बैठक

 

मथुरा। उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली डॉ0 लोकेश कुमार प्रजापति ने कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा पिछड़ा वर्ग हेतु संचालित योजनाओं व आरक्षण नियमावली के कार्यान्वयन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से जानकारी ली कि जनपद में कितनी योजनायें संचालित हैं, जिस पर विजय लक्ष्मी मौर्या ने अवगत कराया कि जनपद में शादी अनुदान, छात्रवृत्ति तथा ओ लेवल एवं सीसीसी के लिए योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्री प्रजापति ने विभाग द्वारा आपूर्ण जानकारी देने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि शत-प्रतिशत व्यक्तियों को उक्त योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।

उपाध्यक्ष ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि विभाग द्वारा समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीण स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें और उन्हें उक्त योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने शादी अनुदान योजना के विषय में जानकारी ली, जिस पर मौर्या ने अवगत कराया कि जनपद में 433 व्यक्तियों को शादी अनुदान का लाभ दिया गया है तथा शादी अनुदान से और अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

श्री प्रजापति ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि कितने छात्रों को मिड डे मील का लाभ दिया जा रहा है और कितने बच्चे पिछड़ा वर्ग के हैं तथा पिछड़ा वर्ग के शिक्षक एवं बच्चों का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की गयी थी, जिसमें जनपद मथुरा में 783 शिक्षक नियुक्त हुए थे, जिसमें 363 शिक्षक पिछड़ा वर्ग के हैं। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित हॉस्टलों के संबंध में जानकारी ली।

उपाध्यक्ष ने डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों का निरीक्षण करें और मानकों के अुनसार हॉस्टलों की व्यवस्थाओं का जायजा लें और कमियों मिलने पर उन्हें सुधार करने के निर्देश दिये जायें। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा संचालित सौभाग्य योजना के संबंध में जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि लगभग 1.50 लाख पात्र व्यक्तियों को विद्युत कनेक्शन से लाभान्वित किया गया है तथा हर शहर एवं गांवों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र रिपोर्ट बनाकर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें कि कितने पिछड़ा वर्ग के लोगों को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है।

श्री प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 की तीसरी लहर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा कितने सीएचसी एवं पीएचसी तथा जिला अस्पताल जनपद मथुरा में हैं, जिस पर डॉ0 भूदेव ने बताया कि 13 सीएचसी, 26 पीएचसी तथा 02 जिला अस्पताल एवं एक सौ सैय्या अस्पताल हैं, जिनमें कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने आयुष्मान की योजना के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसपी सुरक्षा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, डीआईओएस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]