श्रमिक की पीड़ा, सरकार की पीड़ा : सुनील भराला

 

 

मथुरा। श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और राज्य मंत्री सुनील भराला ने अपने मथुरा भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से श्रमिकों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं को सुना जाएगा, तत्पश्चात जांच कर उनका निस्तारण भी समय से करने के निर्देश जारी कर दिय गये हैं।

श्री भराला ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक आयोग का गठन करने का मुख्य उद्देश्य नौकरी गवाने वाले श्रमिकों को रोजगार दिलाने का कार्य तथा जिन श्रमिकों को उचित वेतन न मिले उनके हक के लिए आवश्यक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड काल के दौरान सरकार ने श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये और राशन दिया है।

राज्य मंत्री ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया और श्रमिकों तक उक्त योजनाओं की जानकारी पहुॅचाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है ऐसे में वह योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है, जिसके चलते विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रम एवं अन्य व्यवस्थाओं से योजनाओं की जानकारी श्रमिकों को दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ श्रमिक है, जो कारखानों और वाणिज्य विभाग में कार्य कर रहे हैं। श्रमिकों को उनकी योजनाएं तक कैसे पहुंचायें. उस पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए सरकार ने श्रमिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर उनका कल्याण कर रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं का नाम महापुरुषों के नाम से संचालित है, जिसका प्रचार प्रसार कर प्रत्येक योजना को पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहां की प्रदेश में लाखों की संख्या में पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है और सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित ना रहे।

श्री भराला ने बताया कि डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गनेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना, राजा हरिशचन्द मृतक आश्रित सहायता योजना, दत्तोंपंत ठेंगड़ी मृतक अंत्येष्टि सहायता आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 21 योजनायें श्रमिकों के लिए संचालित हैं, जिनका लाभ पात्र व्यक्ति ले रहा है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा मधु शर्मा, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परूषराम परिषद भूवनेश रावत आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]