
सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान ने दक्षिण मुखी हनुमान राधा कृष्ण जुगल जोड़ी लक्ष्मण जी उर्मिला जी का भव्य फूल बंगला
मथुरा। सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान रजिस्टर्ड द्वारा अपने प्रधान कार्यालय बाटी वाली कुंज लाल दरवाजा स्थित दक्षिण मुखी हनुमान राधा कृष्ण जुगल जोड़ी लक्ष्मण जी उर्मिला जी का भव्य फूल बंगला सजाया। जिसमें भगवान को ठंडक पहुंचाने हेतु गुलाब इत्र से भगवान का प्रातः मंत्र उच्चारण के बीच अभिषेक कराया गया। ठाकुर जी को नई पोशाक धारण कराई गई गया।
इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ पंडित बृज किशोर गौतम की मंडली द्वारा विप्र नेता पंडित महेंद्र सिंह शर्मा जी अध्यक्षता में संपन्न हुआ अवसर था संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय महंत परमेश्वर दास आचार्य की पुण्यतिथि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाराजजी के बाहर से पधारे अनेक भक्तों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से पंडित सोहन लाल शर्मा दिवाकर आचार्य हुकम चंद तिवारी रमेश दत्त शर्मा जगदीश प्रसाद शर्मा पी पी शर्मा अजय शर्मा नीरज शर्मा घनश्याम हरियाणा केके गौतम योगेशआवा डॉक्टर उमा शर्मा डॉक्टर जमुना शर्मा पंकज शर्मा सुधाकर आचार्य अशोक कुमार शर्मा ललित स्वामी कन्हैया लाल शर्मा जयेश आचार्य शिवम शर्मा महेश त्यागी नारायण प्रसाद शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।