ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ने नेपाल में की अहम मुलाकातें

नेपाल में ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए करेंग प्रयास

काठमांडू में नेपाल की राष्ट्रीयसभा सांसद एवम् जनता समाजवादी पार्टी ,नेपाल के प्रभावशाली कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व मंत्री मा .मृगेंद्र कुमार सिंह यादव (राजबाबू )के साथ नेपाल की ताज़ा राजनीति हालात पर चर्चा करते हुए

 

 

नई दिल्ली। बाह्मण समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र इन दिनों नेपाल के दौरे पर हैं। इस सिलसिले में उन्होंने बुधवार को प्रात: श्री पशुपतिनाथ मंदिर में बाबा के भव्य दर्शन किए। इसके साथ-साथ मंदिर के प्रधान अर्चक रावल गणेश भट्ट से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद किया।

काठमांडू ( नेपाल ) में श्री पशुपतिन क्षेत्रिय विकास न्यास के शासन परिषद के सदस्य एवं अखिल भारतवर्षीय ब्रह्मामण महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री अर्जुन प्रसाद बासतोला जी के साथ बैठक के दौरान लिया गया छायाचित्र।

इनकेअलावा उन्होंने विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा देश-विदेश में ब्राह्मण समाज के उत्थान हेतु प्रयासरत हैं। ब्राह्मण समाज को एकजुट कर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सचेत किया जा रहा है। नेपाल में भी ब्राह्मण महासभा का काफी वर्चस्व है। इसके मद्देनजर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र नेपाल में 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने बुधवार को श्री पशुपतिनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने के साथ मंदिर के प्रधान अर्चक रावल गणेश भट्ट का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा काठमांडू में नेपाल की राष्ट्रीय सभा सांसद एवं जनता समाजवादी पार्टी, नेपाल के प्रभावशाली कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व मंत्री मृगेंद्र कुमार सिंह यादव (राजबाबू) के साथ नेपाल के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। इसी क्रम में तरूण मिश्र ने काठमांडू (नेपाल) में नेपाल-भारत मैत्री महासंघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र मोहन से भी मुलाकात की। उन्होंने श्री पशुपतिन क्षेत्रीय विकास न्यास के शासन परिषद के सदस्य एवं अखिल भारतवर्षीय ब्रह्मामण महासभा के अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद बासतोला के साथ बैठक की। नेपाल में वर्ष-2018 में ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी आयोजित की गई है। तरूण मिश्र का कहना है कि ब्राह्मण समाज को देश-विदेश में मजबूती देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]