
मथुराः एडीजी सुरक्षा ने किया स्थाई समिति के सदस्यों के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का निरीक्षण
भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्थाई समिति के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, अयोध्या और काशी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जा रहा है।
मथुरा में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एडीजी सुरक्षा, आईजी और अन्य पुलिस अधिकारी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। मंदिर की सुरक्षा को और अच्छा बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसएपी मथुरा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्थाई समिति के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, अयोध्या और काशी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जा रहा है।
श्री कृष्णा जन्मभूमि एंव शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिये भारत सरकार की स्थाई समिति के सदस्यों ने एडीजे सुरक्षा विनोद कुमार के नेतत्व में निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उप्र सरकार प्रदेश संवेदनशील धार्मिक स्थल अयोध्या, काशी, मथुरा की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहती है। शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह का बरीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद एडीजी यहां से सीधे पुलिस लाइन स्थित सभागार में अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि सुरक्षा से सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा स्थित काफी मजबूत है लेकिन सुरक्षा तंत्र को और चाक-चौबंद किये जाना आवश्यक है। सुरक्षा के साथ आम जनता श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी को तकलीफ न हो उसे भी सुरक्षा के लिहाजा से ध्यान में रखा जाये।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाली भीड को नियंत्रित करने के सवाल पर एडीजी सुरक्षा ने कहा कि यह कार्य स्थानीय प्रशासन का है कोविड के नियमों का पालन करते हुए वही नियम लागू करें। एडीजी सुरक्षा ने बताया कि यहां की सुरक्षा काफी मजबूत है लेकिन उसे और ज्यादा मजबूत करने को लेकर अभी और तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा सबन्धी उपकरण को मजबूत करने के लिये अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है। निरीक्षण के दौरान आईजी आगरा नवीन अरोरा, डीआईजी रामलाल वर्मा, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी गौरव ग्रोवर, विप्रा उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त अननुय झा भी मौजूद रहे । बता दें कि भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्थाई सुरक्षा समिति समय समय पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि, अयोध्या और काशी का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती है।
बॉक्स
एडीजी सुरक्षा ने किए ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन
वृन्दावन पहुंचे एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह, ठा बांके बिहारी मंदिर में प्रभु दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया। आगरा जॉन के एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह शुक्रवार को लाडले कन्हैया की लीला भूमि वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम विश्वविख्यात श्रीबांके बिहारी मंदिर में अपने आराध्य देव बिहारीजी के दर्शन कर शीश झुकाया । सेवायतों के सानिध्य में प्रभु के समक्ष दीप जलाकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की । तथा परिवार में सुख शांति के साथ देश व प्रदेश में मंगल की कामना की । दर्शनोपरांत सेवायतों ने शीर्ष अधिकारी को ठाकुर जी का अंग वस्त्र उड़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत के साथ प्रसादी प्रदान की । इस बीच उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंधक अधीनस्थों से जानकारी ली। दर्शन कर वह मथुरा के लिए प्रस्थान कर गए। इस बीच एसपी सिटी एमपी सिंह सीओ सदर राम मोहन शर्मा, इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौजूद रहे ।