जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

 

 

सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्वक संपन्न हो परीक्षा : डीएम

 

परीक्षा में विघ्न डालने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही : एसएसपी

 

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने पं0 चन्द्र प्रकाश शर्मा महाविद्यालय उस्फार में चल रही इतिहास की बीए द्वितीय परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षाओं को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बतरने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्हांने विद्यालय में बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया और डीआईओएस राजेन्द्र सिंह से जानकारी ली कि कितने बच्चे परीक्षा दे रहे हैं और कितने बच्चे अनुपस्थित हैं। जिस पर बताया गया कि केन्द्र पर 163 परीक्षार्थियों में से 153 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

श्री चहल ने कहा कि यदि कोई विद्यालय नकल करते हुए मिले, तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बच्चों की चैकिंग की जाये और कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे संचालित रहें, बिजली के अलावा जनरेटर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। विद्यालयों को पानी, साफ सफाई, शौचालय आदि सुविधायें पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायत पर फ्लांइग स्कोर्ट टीम से जानकारी ली, जिस पर फ्लाइंग टीम द्वारा बताया गया कि बौहरे नारायण आर्य डिग्री कॉलेज गढ़ी खण्डा विकास खण्ड बल्देव में परीक्षा केन्द्र को डीवार कर कॉलेज के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और बच्चों को दो केन्द्रों में शिफ्ट कर दिया गया है, जो कि डीएनवी जटौरा तथा श्रीमती लीला देवी महाविद्यालय मगना बल्देव में कर दिये गये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने कहा कि परीक्षा में विघ्न डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा-144 लागू है, जिसके अन्तर्गत भीड़ एकत्रित न करें। उन्होंने कहा कि शांति एवं निष्पक्षता के साथ परीक्षाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]