
रालोद पांच अगस्त को योगेश नौहवार की रिहाई को लेकर मथुरा में करेगा आंदोलन
मथुरा। जिला पंचायत चुनाव के दौरान नौझील इलाके में आचार सहिता के उल्लंघन के दौरान पुलिस पार्टी पर हमले के आरोपी रालोद नेता योगेश नौहवार की जमानत न होने को लेकर रालोद द्वारा पांच अगस्त को आंदोलन करने का गांव जाबरा में हुई बैठक में एलान किया गया है ।
मांट विधानसभा क्षेत्र के रालोद के वरिष्ठ नेता योगेश नौहवार की रिहाई को लेकर पांच अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसको लेकर रविवार को गांव जाबरा में माता अजाबरी मंदिर पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी द्वारा बैठक की गई जिसमें उमेश चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों विरोधी है और गरीब असहायों पर जुल्म करती है जिला पंचायत चुनावों में भी सत्ता का दुरुपयोग किया है। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी का स्वाफ़ा एवं माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया गया। रालोद नेता अशोक चौधरी ने कहा कि यदि जल्द ही योगेश नौहवार की रिहाई नहीं होती है तो एक्सप्रेस वे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूधर सिंह एवं संचालन भूपेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर रविन्द्र वर्मा विजेंद्र पाल सिंह प्रधान गिरीश कुमार सुरेंद्र चौधरी रामवीर पहलवान केरन सिंह प्रहलाद सिंह रेशम सिंह नेत्रपाल सिंह देवेंद्र सिंह अरविंद चौधरी आदि मौजूद रहे।