
भाजपा अकोस मंडल की कार्य समिति बैठक हुई आयोजित
मथुरा। आज भारतीय जनता पार्टी अकोस मंडल की कार्यसमिति की बैठक अभिनंदन गार्डन बरौली में हुई जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एव जिला प्रभारी श्री विजय शिवहरे जी, मंडल प्रभारी एव पूर्व विधायक प्रणतपाल जी रहे जिला प्रभारी जी ने संगठन की रीति नीति व सरकार की योजनाओं के बारे में बताया इनके अलावा नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्री जयपाल पहलवान जी श्री विवेक चौधरी अजय प्रथम वीरपाल भरन्गर तीर्थराज जी रतन सिंह जी महेश सिकरवार निहाल सिंह सुरेश भारद्वाज डॉ मुरारी लाल शालिग्राम चौधरी बच्चू प्रधान, चरण सिंह लखेंद्र बृजेश प्रधान, माखन सिंह छोकर, नटवर सिंह,प्रभारी ,संयोजक ,बूथ अध्यक्ष अन्य कार्यकर्ता रहे बैठक का समापन मंडल अध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने किया