
यमुना प्रदूषण मुक्ति के लेकर मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में कि मंत्रियों से मुलाकात
मथुरा। यमुना प्रदूषण मुक्ति को लेकर चल रही राजनीति मथुरा में तेज हो गई है, ढाक के तीन पात का श्रेय लेने के लिए सभी में होड मची हुई है। सांसद हेमामालिनी द्वारा मंगलवार को दिल्ली में दो केन्द्रीय मंत्रियों से इस मामले में चन्द गिने चुने लोगों के साथ भेेंट करने पर नव गठित यमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच ने आपत्ति जताई है।
मंच के पदाधिकारी संजय हरियाणा ने सांसद पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार को भेंट के दौरान हेमामालिनी ने दिल्ली में मंत्रियों से मुलाकात के लिए मंच के लोगों को साथ ले जाने का वायदा किया था। लेकिन वह मंगलवार को अपने साथ किसी को नही ले गई। मंच के पदाधिकारी-कार्यकर्ता उस समय हक्के-बक्के रह गये जब हेमामालिनी की गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, विजय बहादुर सिंह, रवि मोंगा, जनार्दन शर्मा के साथ केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और पर्यटन मंत्री अश्वनी कुमार चौबे से भेंट कर आयीं।
मंगलवार को यमुना जी की निर्मलता व अविरलता के लिए नमामि गंगे की शिथिल कार्यशैली व कार्यों के अपूर्ण रहने से यमुना जल की दुर्गति के संबंध में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से सांसद सिनेतारिका हेमामालिनी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान की प्रबंध-समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी के साथ भेंटकर यमुना जल प्रदूषण का हर स्थिति में हल निकालने का आग्रह किया । बैठक में जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श के उपरांत केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिसम्बर माह तक सभी कार्य योजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया ।