
न्यायालय परिसर में खड़े वाहनों की चैकिंग
मथुरा क्षेत्राधिकारी शहर वरूण कुमार सिंह ने के द्वारा पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। बुधवार दोपहर क्षेत्र अधिकारी शहर मथुरा के द्वारा न्यायालय परिसर का पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया गया साथ ही साथ न्यायालय परिसर के अंदर खड़ी गाड़ियों को भी चेक किया गया और परिसर के अंदर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई साथ ही साथ सीईओ वरुण कुमार सिंह के द्वारा लोगों से अपील करते हुए कोविड-19 का पालन करने का भी निर्देश दिया। परिसर के अंदर आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने को भी कहा। इस दौरान सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह के साथ सदर थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा ।