
एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने लग्जरी कार से अवैध शराब की बरामद
मथुरा। थाना मांट पुलिस ने चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे से लग्जरी कार से तलाशी के दौरान तस्करी को लायी जा रही शराब की बोतल बरामद कीं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर चालान किया है। पकड़ी गयी शराब की अनुमानित कीमत एक लाख 80 हजार रुपये है। टोल चौकी प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह रात को टोल के समीप आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे। तभी नोएडा की ओर से आ रही स्कोडा कार को पुलिस ने रोक कर चेक किया। कार से तलाशी के दौरान 218 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने कार चालक राजेश यादव निवासी बलिया, कुधानी, मुजफ्फरपुर बिहार को पकड़ कर चालान किया। टीम के अनुसार बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीतम एक लाख 80 हजार रुपये बरामद कर चालान किया है।