जुबली पार्क की निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग में बने ओपन थियेटर में एक साथ 2500 लोग बैठ सकेंगे

मथुरा । शहर के जुबली पार्क में 24 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे मल्टीलेवल पार्किंग व ओपन थिएटर का शुक्रवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निरीक्षण किया। इस स्थान पर सैकड़ो वाहनों की पार्किंग के अलावा 250 स्ट्रीट वेंडर्स और 2500 लोगों के बैठने की सुविधायुक्त व्यवस्था होगी।
उन्होंने इस परियोजना के कार्य को आगामी माह सितंबर अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए है। कोरोना महामारी के चलते इसके निर्माण कार्य में कई माह का अंतर आया है। निरीक्षण के दौरान जिलाअधिकारी नवनीत सिंह चहल मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप सचिव राजेश कुमार सिंह ओएसडी क्रांति शेखर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे। इस संबंध में ऊर्जा मंत्री ने बताया कि यह मल्टी लेवल पार्किंग शहर में जाम से मुक्ति दिलाएगी और गरीब निर्बल वर्ग के तबके लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]