
मथुरा पुलिस ने सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मास्टर माइंड सहित सात गिरफ्तार
दिल्ली-फरीदाबाद बिकने जाता था पनीर मक्खन : एसएसपी
जहरीला सिन्थेटिक दूध भरा कैण्टर सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद
मथुरा। बलदेव पुलिस ने गांव जुगसना में जहरीला कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध की फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये मास्टर मांइड सहित सात लोगो को गिरफ्तार कर कब्जे से जहरीला सिन्थेटिक दूध भरा एक कैण्टर सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद किये है।
रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि बल्देव पुलिस ने ग्राम जुगसना में जहरीला कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध की फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए मौके से मास्टर मांइड मुन्ना लाल उर्फ प्रेम चन्द्र पुत्र रामगोपाल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल, आकाश अग्ररवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल निवासीगण जुगसना बल्देव, अजरूद्दीन उर्फ छोटे पुत्र बिजेन्द्र खान ,अकील खान पुत्र दलशेर खान निवासीगण नगला मोहन बल्देव, जगन्नाथ पुत्र गीतम सिह निवासी खोदूआ बल्देव , सुधीर पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम भरऊ बल्देव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कब्जें से सिन्थेटिक दूध भरा एक टैंकर सहित करीब 10 हजार लीटर नकली कृत्रिम सिन्थेटिक जहरीला दूध व सिन्थेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण व कच्चा माल स्किम्ड मिल्क पाउडर व रिफाइन्ड आयल के अलावा 17 हजार रूपये व मौबाईल फोन आदि सामान बरामद किया गया है।
मौके पर खाद्य सुरक्षा औषधीय प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम बुलाई गई जिसके द्वारा सिन्थेटिक दूध आदि की सैम्पलिंग की गई। पूछताछ में मास्टर मांइड मुन्नालाल ने बताया कि प्रेम चन्द्र अग्रवाल मिल्क कलेक्शन सेन्टर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करा रखी है। जिसकी आड में मिलावटी बनावटी कृत्रिम सिथेन्टिक दूध , मक्खन व क्रीम तैयार किया जा रहा था। तैयार माल को आस-पास के स्थानीय मार्केटों में व इगलाश व सादाबाद की डेरियों में दूध के टैन्करों से सप्लाई कराते थे। इगलास की डेरी में इस दूध से बडे पैमाने पर पनीर तैयार किया जाता है जिसे फैजाबाद, दिल्ली, मथुरा आदि जिलों में सप्लाई किया जाता है। अभियुक्त ने बताया कि स्किम्ड मिल्क पाउडर में पानी मिलाकर मशीनों द्वारा घोल तैयार करते थे फिर उसमें गर्म करके रिफाइन्ड ऑयल डालते थे इसके साथ ही रिफाइन्ड आयल की मिक्सिंग के लिए उक्त घोल में डिटर्जेन्ट पाउडर मिलाते थे तथा दूध की आयु बढाने के लिए उसमें कास्टिक सोडा व अन्य केमीकल मिलाये जाते थे। स्किम्ड मिल्क व रिफाइन्ड आयल मिलाकर मशीन से मिक्सिंग कर मक्खन तैयार करते थे मक्खन को बडे-बडे भगोनों में बर्फ में लगाकर ठण्डा किया जाता था फिर उसकी सप्लाई करते थे। मौके से बरामद 10 हजार लीटर सिन्थेटिक दूध को उपजिलाधिकारी महावन कृंष्णा नंद तिवारी की उपस्थित में नष्ट कराया गया । वार्ता में एसपी देहात श्री चंद प्रमुख सीओ महावन रूप से मौजूद रहे।